Posts

गणतंत्र दिवस का उल्लास जिले में चरम पर पहुंचने लगा जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में जगह-जगह तिरंगा झंडा, रिबन व कैप की दुकानें सजी।

Image
*गणतंत्र दिवस का उल्लास जिले में चरम पर पहुंचने लगा जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में जगह-जगह तिरंगा झंडा, रिबन व कैप की दुकानें सजी* अंबेडकरनगर। गणतंत्र दिवस का उल्लास जिले में चरम पर पहुंचने लगा है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में जगह-जगह तिरंगा झंडा, रिबन व कैप की दुकानें सज गई हैं। इनकी खरीदारी भी बढ़-चढ़कर की जाने लगी है। उधर, पर्व के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिन विद्यालयों की ओर से प्रस्तुति की जानी है, उन विद्यालयों में रविवार को भी अभ्यास संबंधित छात्र-छात्राओं ने किया।        गणतंत्र दिवस की तैयारियां जिले में तेज हो गई हैं। जिले की छोटी-बड़ी बाजारें तिरंगे झंडे, रिबन व कैंप से सज गई हैं। जगह-जगह सजीं ऐसी दुकानों पर खरीदारी भी होने लगी है। बच्चों व युवाओं में इसे लेकर उल्लास का माहौल है। अकबरपुर की कक्षा आठ की छात्रा सृष्टि व मारिया ने कहा कि कोरोना संकट के चलते स्कूल जरूर बंद हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस के उल्लास पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। स्कूल में तो कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन वह घर पर ही प